About Sukhija Ayurvedic Pharmacy
सुखीजा आयुर्वेदिक फार्मेसी करनाल की सबसे पुरानी एवं भरोसेमंद फार्मेसी है । सन 1987 में वैध श्री आर. पी. सुखीजा जी ने अपने 29 साल के अनुभव से आयुर्वेदिक औषधालय का शुभ आरम्भ किया और 75 साल की उम्र में भी अपने 60 साल के अनुभव और सुपुत्र डॉक्टर महेश सुखीजा बी. ए. एम्. एस. (आयुर्वेदाचार्य) के साथ आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रसर हैं
आयुर्वेद तन, मन और आत्मा के बीच संतुलन बनाकर स्वास्थ्य में सुधार करता है। आयुर्वेद में न केवल उपचार होता है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सिखाता है, जिससे जीवन लंबा और खुशहाल होता है। आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात, पित्त और कफ जैसे तीनों मूल तत्वों के संतुलन से कोई भी बीमारी आप तक नहीं आ सकती। लेकिन जब इनका संतुलन बिगड़ता है, तो बीमारी शरीर पर हावी होने लगती है और आयुर्वेद में इन्हीं तीनों तत्वों का संतुलन बनाया जाता है। साथ ही आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने पर बल दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार का रोग न हो। आयुर्वेद में विभिन्न रोगों के इलाज के लिए हर्बल उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक दवाओं, आहार संशोधन, मालिश और ध्यान का उपयोग किया जाता है।
सुखीजा आयुर्वेदिक फार्मेसी द्वारा उत्पादन किया जाता हैं
मुख्य उत्पाद : आसव/अरिष्ट, सिरप, भस्म, चूर्ण, ग्रैन्यूल्स, आदि ।
NOTE : ONLY FOR DEALERS NOT FOR RETAILERS